कुल पृष्ठ दर्शन : 4

‘हिदी दिवस’ कविता प्रतियोगिता में प्रो. खरे द्वितीय विजेता

मंडला (मप्र)।

अ.भा. कायस्थ महासभा, चित्रांश एक्सप्रेस तथा मुंशी प्रेमचंद साहित्य समूह (जयपुर) द्वारा ‘हिंदी दिवस’ पर आयोजित हिंदी अ.भा. स्तर की कविता प्रतियोगिता में मंडला के साहित्यकार प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे के गीत को द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। उन्हें जयपुर में आयोजित समारोह में प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इस सफलता पर मित्रों व शुभचिंतकों ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।