कुल पृष्ठ दर्शन : 12

हिंदी प्रचार सभा के नए कुलसचिव बने डॉ. शंकर सिंह ठाकुर

हैदराबाद (तेलंगाना)।

हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद का नूतन कुलसचिव डॉ. शंकर सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। सभा के अध्यक्ष प्रो. चंद्रदेव कवडे, प्रधान मंत्री एस. गैबुवली, परीक्षा मंत्री प्रो. सुरेश पुरी व तेलंगाना हिन्दी प्रचार सभा के मंत्री ए.के. राजू ने डॉ. ठाकुर का शॉल, माला, पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया व शुभकानाएँ दी। एस. गैबुवली ने आशा व्यक्त की कि विविध पदों पर सुचारु रूप से प्रतिभावान कार्य कर चुके डॉ. ठाकुर के कार्यों से प्रचार सभा हैदराबाद की प्रगति होगी।