कुल पृष्ठ दर्शन : 8

जीवन है रहस्यमय

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

जीवन है रहस्यमय इसको
वैसा ही रहने दो,
मत उलझो और मत उलझाओ
जीवन धारा बहने दो।

भेदन करना इस रहस्य को
जितना हम चाहेंगे,
कितनी भी कोशिश कर डालें
नहीं पार पायेंगे,
जीवन धारा बहने दो…।

अद्भुत है लीला अनन्त की
सच मैं यह कहती हूँ,
अपना-अपना सफ़र तय करें
उनकी स्तुति करती हूँ,
जीवन धारा बहने दो…।

सब कुछ नहीं जान सकते हैं
कुछ तो मान लो भाई।
है असीम वह अंतहीन वह
निरंकार कहलाई॥
जीवन धारा बहने दो…