जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने डॉ. गोविन्द पाण्डेय ‘प्रेम’ (जबलपुर) को प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान दिया है। इसी तरह डॉ. मोना ‘मोहना’ व कुमारी शैलवी धुसिया को भी यह सम्मान दिया गया है।
श्री त्रिपाठी के अनुसार शैलवी धुसिया ने हिंदी प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूकता संदेश सुना कर लोगों को जागरूक किया। ऐसे ही अनुभवी साहित्यकार के रूप में लगभग ५० वर्षों का अनुभव रखने वाले ‘प्रेम’ की अनेक कविताएं, कहानियाँ व नाटक प्रकाशित हैं। डॉ. लाल सिंह किरार, प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, सलाहकार डॉ. सोमनाथ शुक्ल, राजवीर शर्मा और प्रतिमा पाठक आदि ने सम्मान पर बधाई दी है।