कुल पृष्ठ दर्शन : 11

उत्कृष्ट रचनाओं से जमाया ग़ज़ल संध्या कार्यक्रम में रंग

करनाल (हरियाणा)।

मन की उड़ान साहित्यिक मंच (करनाल) द्वारा अपना पंद्रहवां गजल संध्या कार्यक्रम जिम खाना क्लब में आयोजित किया गया। अध्यक्षता साहित्यकार स. काबल सिंह विर्क ने की, मुख्य अतिथि कवि एवं एसएमओ सिविल अस्पताल (करनाल) डॉ. जयवर्धन रहे।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कवयित्री मंजूषा दुग्गल और पंचकूला से कवयित्री मीना जागलान ने भाग लिया। शुरूआत में श्री विर्क ने कहा कि “गिरी हुई मस्जिद को फिर वह बनाएगा जब इंसान होश में आएगा।” अतिथि डॉ. जयवर्धन ने आसमान और तारों की तुलना करते हुए जीवन और प्रेरणा पर प्रकाश डाला। कवयित्रियों मंजूषा दुग्गल, मीना जागलान, अंजू शर्मा, पूनम गोयल, सुषमा चोपड़ा और ममता प्रवीण ने अपनी ग़ज़लों से जीवन, प्रेम, समाज और मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति की। वरिष्ठ शायर डॉ. एस.के. शर्मा, इकबाल पानीपती, सिराज पेकर व अशोक मलंग सहित कई कवियों ने भी ग़ज़ल प्रस्तुत की तो अन्य युवा रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से महफ़िल को सजाया। मंच की ओर से अध्यक्ष, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंच संस्थापक रामेश्वर देव ने किया।