कुल पृष्ठ दर्शन : 9

श्री जगन्नाथपुरी में हुआ अ.भा. कवि सम्मेलन

उड़ीसा।

श्री जगन्नाथपुरी उड़ीसा में हिन्दी पत्रिका ‘कहानिका’ द्वारा १२ अक्टूबर को शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के जाने-माने कवियों एवं कवयित्रियों ने भाग लेकर सफल बनाया।
इसका संयोजन डॉ. श्याम कुंवर भारती (प्रधान संपादक) ने किया। मुख्य अतिथि महेश्वर दास (समाजसेवी, पुरी) ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभ उद्घाटन किया। शुरूआत डॉ. दीप्ति खरे ने सरस्वती वंदना से की। गणेश वंदना डॉ. उर्मिला ‘साईप्रीत’ ने और स्वागत गीत साधना मिश्रा ने प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि जगन्नाथपुरी जैसे तीर्थ स्थान में ऐसे हिंदी साहित्यिक आयोजनों की आवश्यकता है, ताकि हिंदी का प्रचार-प्रसार अहिंदी भाषी राज्यों में भी हो सके। सभा अध्यक्ष राजकुमार सेठी ने भी इसकी प्रशंसा की।

आयोजन में मुख्य रूप से कीर्ति चौरसिया, पदमा तिवारी, तारा गुप्ता, श्याम कुंवर भारती और डॉ. ‘साई प्रीत’ शामिल रहे। सभी ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथि ने सभी कवियों को सम्मानित किया। श्री सेठी ने धन्यवाद से समापन की घोषणा की। मंच संचालन डॉ. साधना मिश्रा ने किया।