कुल पृष्ठ दर्शन :

‘भाषा सेतु सम्मान’ से ईश्वर करुण विभूषित

बेंगलूर (कर्नाटक)।

अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय संस्था (बेंगलूर) के ५वें वार्षिक समारोह में संस्था की ओर से इस वर्ष ‘भाषा सेतु सम्मान’ के लिए ईश्वर करुण का चयन किया गया था। श्री करुण को यह सम्मान बेंगलूर के सीएमएस जैन विवि के सभागार में डॉ. श्रीनिवास राजू (अध्यक्ष-व्यास इन्टरनेशनल) एवं कर्नाटक हिन्दी प्रचारिणी सभा के महासचिव डॉ. ए. हनुमतैय्या द्वारा दिया गया। सम्मान में विशेष पाग, शाल, विशेष माला, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्रक के साथ ११ हजार की राशि दी गई। समारोह की अध्यक्षता देश की प्रथम महिला डीजीपी डॉ. जीजा हरिसिंह ने की।मुख्य अतिथि जैन विवि के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. दिनेश नीलकंठ, संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रेम तन्मय एवं महासचिव डॉ. इन्दु झुनझुनवाला रहे।