कुल पृष्ठ दर्शन : 2

नया जमाना, नया दौर

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

जो बीत गया सो बीत गया,
छोड़ना होगा उस दौर को
हमें अपने-आप पर भरोसा है तो,
यह नया जमाना है, नया दौर है।

इसमें कहीं कोई भेदभाव नहीं है,
वह मैत्री का भाव बना हुआ है
बढ़ रहा है हमारा अपना राष्ट्र,
यह नया जमाना है, नया दौर है।

चारों और हमने दिखा दी अपने वतन की ताकत,
विश्व भी मान रहा हमारा महत्व क्या है दुनिया में
हम भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं,
यह नया जमाना है, नया दौर है।

ताकत वतन की, जज्बा अपने राष्ट्र को लेकर चले हम
दुनिया को दिखा देंगे किसमें है कितना दम।
युवा भारत का यह परचम तिरंगे के मान सम्मान में लहराना है,
क्योंकि यह नया जमाना है, नया दौर है॥