इंदौर (मप्र)।
राहत इंदौरी फाउंडेशन विश्व प्रसिद्ध शायर और साहित्यिक व्यक्तित्व डॉ. राहत इंदौरी की रचनात्मक धरोहर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष लगातार छठवीं बार ‘राहत की बात’ कार्यक्रम करेगी। यह १ जनवरी को अ.भा. मुशायरा और कवि सम्मेलन के रूप में होगा।
फाउंडेशन की ओर से शायर सतलज राहत एवं सहभागी स्टेट प्रेस क्लब मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि इस वर्ष डॉ. इंदौरी की ७६वीं जयंती पर फाउंडेशन द्वारा ‘राहत की बात’ शीर्षक से यह आयोजन आनंद मोहन माथुर ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम में सम्पत सरल, शकील आज़मी, सलीम सिद्दीकी, डॉ. संदीप शर्मा और डॉ.महेंद्र सिंह सिकरवार आदि देशभर के मशहूर शायर-कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष आकर्षण में सूफी कव्वाली कंसर्ट में डॉ. इंदौरी की शायरी को अपने अंदाज़ में पेश किया जाएगा।
इसमें प्रवेश निःशुल्क है, परंतु ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है, जो २५ दिसंबर से प्रारम्भ होगा।
फाउंडेशन ने सभी साहित्यप्रेमियों और इंदौरवासियों से अनुरोध किया है कि इस सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर राहत साहब की यादों को फिर ज़िंदा करें।