कुल पृष्ठ दर्शन :

‘भारत रत्न अटल सम्मान’ से कईं रचनाकार सम्मानित

लखनऊ (उप्र)।

लखनऊ प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसो. द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के सभागार में ‘भारत रत्न अटल’ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें अनेक रचनाकार उनके योगदान के लिए सम्मानित हुए।
इस अवसर पर एसो. की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रीमा सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीज सिद्दीकी एवं मुख्य अतिथि अम्मार रिजवी
मौजूद रहे। साहित्यकारों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों के इस समारोह को अटल जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया गया। यहाँ कवियों ने काव्य पाठ किया, साथ ही चयनित कवित्रियों के साथ आशी प्रतिभा ने भी काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि ने साहित्यकारों व पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए डॉ. शिवनाथ सिंह शिव, आशी प्रतिभा, डॉ. पूर्णिमा सुमन, डॉ. मीरा कनौजिया व संपादक कलीम खान आदि को सम्मानित किया।