जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एसएचएमवी फाउंडेशन (हैदराबाद) के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व हिंदी दिवस’ (१० जनवरी) को हैदराबाद में त्रिभाषा सम्मेलन व सम्मान समारोह रखा गया है। मुख्य अतिथि डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेयी (दिल्ली) व अतिथि डॉ. रावी नूतला शशिधर हैं।
फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. विजय कुमार के अनुसार सम्मेलन में तेलुगु वक्ता आचार्य कसी रेड्डी वेंकट रेड्डी (पूर्व अध्यक्ष तेलुगू विभाग, उस्मानिया विवि), संस्कृत वक्ता चिलकमर्री लक्ष्मीनाथ, हिन्दी वक्ता गजेन्द्र पाठक (अध्यक्ष-हिन्दी विभाग हैदराबाद विवि) होंगे।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन में प्रदीप मिश्र (महासचिव, सभा) व राजवीर शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) विशेष रूप से शामिल रहेंगे। सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए कवि-कवयित्री काव्य पाठ करेंगे।