अयोध्या (उप्र )।
श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्याधाम आम्बेडकर नगर इकाई द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष्य में अ.भा. कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कवि अशोक गोयल चक्रवर्ती ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कवयित्री बीना गोयल रही।
इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कवि, गीतकार, गज़लकार एवं शायरों ने अपने अदभुत अंदाज में रचनाएं पढ़कर मंच को शोभायमान किया, व जनमानस को प्रेम से मिलजुलकर एकसाथ नए आयाम गढ़ने तथा नए वर्ष में नयी कीर्ति स्थापित करने की प्रेरणा दी।
सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ गीतकार सुनीलानन्द के वीणावादिनी माँ सरस्वती की सुंदर वंदना से हुई। फिर एक के बाद एक रचनाकारों ने अपनी रचना पढ़ी। डॉ. अम्बे कुमारी, डॉ. ऋचा शर्मा, डॉ. पी.सी. कौंडल, सपना अग्रवाल, आदि ने रचनाएं पढ़ी।