अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
*****************************************
मौनी अमावस्या (१८ जनवरी) विशेष…
‘मौन’,
शक्तिशाली माध्यम
टाल देता संघर्ष,
बहुत जरूरी
हथियार।
‘मौन’,
हटाता नकारात्मकता
बढ़ाता धैर्य, मजबूती,
एकाग्रता दिखती
सुनिर्णय।
‘मौन’,
रखना चाहिए
होता बड़ा फायदा,
समझ आता
भविष्य।
‘मौन’,
मुस्कान जादूगर
दिलाती अक्सर सफलता,
समझना होगा
जीवन।
‘मौन’,
है शांति
शब्द अभाव नहीं,
है तप
बुद्धिमता।
‘मौन’,
महत्ता समझिए
प्रेरणा है सघन,
अवसर पावन
आध्यात्म।
‘मौन’,
साधना है,
है आध्यात्मिक यात्रा
कड़ा अनुशासन
चेतना।
‘मौन’,
एक अंतर्भाषा
सीधे आत्म संवाद,
कड़ा उपदेश
सिद्धियाँ।
‘मौन’,
उच्चतम शिखर
थमता मन-तरंगें,
सौन्दर्य ज़िंदगी
ऊर्जा।
‘मौन’,
शक्ति संचय
दिशा, गति, विचार,
अवसर अंतर्मुखी
विवेकता।
‘मौन’,
वाणी विश्राम
निष्क्रियता-चुप्पी नहीं,
द्वार आत्मशुद्धि
ओज।
‘मौन’,
लाता बदलाव
धूल हटाता मन,
मिटती ईर्ष्या
स्फूर्ति।
‘मौन’,
वाणी सुरक्षित
होती वाक्-सिद्धि,
बढ़ता प्रभाव
आनंद।
‘मौन’,
थोड़ा रुकिए
अंदर अवश्य झाँकिए,
चुप संतुलन
सार्थकता।
‘मौन’,
करें अर्पण
मौनी अमावस्या संस्कार।
जताएं कृतज्ञता,
दायित्व॥