कुल पृष्ठ दर्शन :

हिंदी प्रचारिणी सभा ने कराया हैदराबाद में त्रिभाषा अधिवेशन

हैदराबाद (तेलंगाना)।

‘विश्व हिंदी दिवस’ के अवसर पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा एवं एसएचएमवी फाउंडेशन द्वारा त्रिभाषा विकास कार्यशाला, अधिवेशन, कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह किया गया। अतिथि डॉ. रावी नूतला शशिधर, तेलगु वक्ता आचार्य कसी रेड्डी वेंकट रेड्डी, संस्कृत वक्ता चिलकर्मरी लक्ष्मीनाथ आचार्य, हिंदी वक्ता प्रो. गजेन्द्र पाठक, सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. गुंडाल विजय कुमार और रामवल्लभ इंदौरी रहे।
प्रारम्भ में अतिथियों ने माँ सरस्वती का पूजन किया। सरस्वती वन्दना सीमा शर्मा ‘मंजरी’ ने प्रस्तुत की। प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ (दिल्ली) के निर्देशन में डाॅ. दुर्गेश नंदिनी, राकेश मणि त्रिपाठी, अनिल राही, सुहास भटनागर, अजय कुमार पाण्डेय, अवनीश कुमार शुक्ला आदि इसमें शामिल रहे। अतिथियों ने त्रिभाषा वक्तव्य दिया व कवि-कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। सभी कवियों व अतिथिगण का सम्मान किया गया। विशेष सम्मान के तहत संगम त्रिपाठी तथा कवियत्री ‘मंजरी’ (मेरठ) को फाउंडेशन ने मानद डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।

समारोह का संचालन ‘अजनबी’ ने किया। अवनीश कुमार शुक्ला ने सभी के प्रति आभार अभिव्यक्त किया।