कुमारी ऋतंभरा
मुजफ्फरपुर (बिहार)
************************************************
हमारे भारत के सैनिक महान,
भारत की असली शक्ति सेना है
उसकी सीमाएं, संसाधन ही नहीं,
हम सब लोग भी भारत की शक्ति हैं।
ध्वज हाथ में लिए,
देश के गौरव को बढ़ा रहे
हम ईमानदारी अनुशासन,
निश्चय कर अपने कर्तव्य निभाएंगे।
तिरंगा हमारा लहराता रहे,
वीर सैनिक कभी रूकें नहीं
भारत देश हमारा महान है,
हमारे भारत के वीर पुत्र महान हैं।
दुश्मन कोई जो सामने रहे,
दहाड़ कर सिंह की तरह तुम
करते रहो मुकाबला निडरता से,
खदेड़ दो तुम सभी दुश्मन को।
आए जो कोई तूफान अगर,
समुद्र में हो लहर विशाल अगर
आसमान में कड़क कर गरजते रहें,
तड़क-तड़क कर बिजलियाँ उठें।
भारत देश हमारा महान है,
हमारे देश के सैनिक महान हैं
भोर हो या अंधेरी रात की कोई डगर,
साथ में कोई साथी संग ना हो अगर।
चमकते सूर्य के तेज से बढ़ो,
चाँदनी रात के प्रेम संग आगे बढ़ो।
हमारे देश के महान सैनिक,
भारत हमारा महान देश रहे॥