पायल आन

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* नारी के श्रंगार सँग, पायल सोहे ख़ूब।लज्जा है,सम्मान है, आकर्षण की दूब॥ रहता पायल में सदा, शील और निज आन।पायल में बसते सतत्, अनजाने अरमान॥ पायल में गरिमा निहित, मर्यादा का रूप।जिससे मिलती सभ्यता, को इक नेहिल धूप॥ पायल तो वरदान है, पायल तो अभिमान।पायल नारी-शान है, पायल है सम्मान॥ पायल … Read more

सबको दो सम्मान

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* नफ़रत को मिलता नहीं, एक भी खरीदार।फिर क्यूँ फलता-फूलता, नफ़रत कारोबार॥ इससे रहकर बेख़बर, कहता क्या संसार।क्षमताओं को हर घड़ी, देना है विस्तार॥ निजी ज़िन्दगी में कभी, डालो मत व्यवधान।सबको दो सम्मान यदि, पाना है सम्मान॥ पूरी क्षमता से सदा, करिये हर इक काम।थकान जब आने लगे, करिये तब … Read more

दूर किया अँधियार

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* मानवता की सीख से, जगा दिया संसार।हे गौतम! तुमने दिया, हमको जीवन-सार॥ सामाजिक नवचेतना, का बाँटा उजियार।प्रेम-नेह के दीप से, दूर किया अँधियार॥ कपिलवस्तु के थे कुँवर, किया सभी पर त्याग।ज्ञान-खोज में लग गए, गाया सत् का राग॥ संन्यासी बन तेज का, दिया दिव्य उपहार।बुद्ध ज्ञान के पुंज थे, परम मोक्ष … Read more

राष्ट्र प्रेम चहुँ प्रगति

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ********************************************************************** पारायण कर्तव्य पथ, गढ़े कीर्ति फल मान।मानवता नैतिक पथी, बनता वही महान॥ भूले निज कर्त्तव्य को, मांगे निज अधिकार।लक्ष्य स्वार्थ की सिद्धि बस, घृणा-द्वेष संहार॥ बात करे सब देश की, भूले निज कर्त्तव्य।तोड़-फोड़ जन सम्पदा, शान्ति प्रेम हर्त्तव्य॥ सत्यनिष्ठ कर्त्तव्य पथ, निर्माणक तकदीर।अधिकारी मौलिक विजय, बदले युग तस्वीर॥ पौरुष … Read more

काम भले करते रहो

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* चिंता करते हैं सभी, ढूंढें नहीं निदान।ढूंढें अगर निदान सब, भारत बने महान॥ काम भले करते रहो, जग में होता नाम।जग में होता नाम तो, मिलता है इनआम॥ मंज़िल फिर उसका करे, हर घड़ी इंतिज़ार।परिश्रम जो करता रहे, हर समय लगातार॥ मुजरिम उसको कह रहे, जो खोल रहा स्कूल।तालीमी … Read more

रखिए सदा अच्छे ढंग

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* जीवन के रखने अगर, अच्छे सारे रंग।क़दम-क़दम रखिए सदा, अच्छे अपने ढंग॥ कितना भी अच्छा करो, कहता कुछ संसार।सच्ची बातें ही गहो, छोड़ भगो बेकार॥ समय ने समय से कहा, देख समय की चाल।और ज़रा सा दे बता, वर्तमान का हाल॥ बातों से सुलझाइये, लड़िये मत बेकार।आपस में करिये … Read more

हिंदी की बढ़ती शान

संजय वर्मा ‘दृष्टि’ मनावर(मध्यप्रदेश)**************************************** हिंदी पर किरणें पड़ी, जैसे लगती भोर।उपासकों को अब लगे, स्वागत करतें शोर॥ बढ़ती हिंदी शान से, होती चारों-और।अँग्रेजी बेबस बनी, आज मिला ना ठौर॥ सुंदर अक्षर हिन्द के, हो किताब के साथ।इसके सब उपयोग में, साथी देंगे हाथ॥ हिंदी अपनी जान है, कर पुनीत ये काम।डंका गूंजे फिर जगत, सजे हिंद … Read more

देव दीपावली

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) *********************************************** काशी गंगा वाहिनी, करे नाश सब पाप।दीपक जगमग ज्योति तट, जले पाप संताप॥सकल देव रनिवास यह, शूलपाणि रख शूल।काशी वासी शिवमयी, भक्ति प्रेम सुख मूल॥ विश्वनाथ महती कृपा, नारायण प्रभु वास।सत्य न्याय तप साधना, काशी ब्रह्म सुहास॥ मोक्ष द्वार जीवन मनुज, गंगा तट सुखसार।भवसागर से मुक्त हों, बन्धन लोक … Read more

उल्लास का शुभ संयोग

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* दीवाली के बाद में, आता है ‘ईगास।’करते भेलौ नृत्य हैं, आए सबको रास॥ आता कार्तिक मास में, यह पावन त्यौहार।राम आगमन की खुशी, छाए सब संसार॥ बूढ़ी शुभ दीपावली, कहते इसको लोग।विजय और उल्लास का, है ये शुभ संयोग॥ अंधकार को भेदकर, दीपक करे प्रकाश।बालक वृद्ध जवान सब, माने इसको खास॥ … Read more

हिम्मत न हारिए

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* किसी बशर को रब नहीं, करता कभी निराश।घने तिमिर में रात की, दे सूरज की आश॥ करना-धरना कुछ नहीं, करते हैं गुमराह।उनसे कोई क्या कहें, चलते जो बदराह॥ उन चीज़ों पर लग रहा, हर दिन अब आघात।जिनकी खातिर हम रहे, दुनिया में विख्यात॥ उसको हम भूलें नहीं, हरदम रखते … Read more