शील-त्याग सज्जन पहचान
डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* शील त्याग गुण कर्म से, सज्जन जन पहचान।सदाचार विनयी चरित, मिले लोक सम्मान॥ मितभाषी संयम श्रवण, मुख पर हो मुस्कान।आत्मबली मृदुभाषिता, सज्जन चरित महान॥ उद्योगी नित सत्पथी, धारक सुमति विवेक।संस्कार संस्कृति लसित, सज्जन जीवन नेक॥ सज्जन शीतल छाँव है, समरसता प्रतिमान।सामाजिक सेवा निरत, अभिभावक अवदान॥ सत्संगति सज्जन सुखद, धीर … Read more