जुगाड़ अपनी-अपनी

दीप्ति खरेमंडला (मध्यप्रदेश)************************************* लगे लगाने में सभी,जुगाड़ अपनी-अपनीजैसी जिसकी जरूरतें,वैसा प्रयास सबका। कोई जुगाड़ में लगा,दो जून की रोटी कीकिसी की जुगाड़,छप्पन भोग जीमने की। कुछ जुगाड़ हो जाता तो,बच्चे को भेज देता स्कूलकोई लगाता जुगाड़,डोनेशन से एडमिशन का। कोई लगा जुगाड़ में,मिल जाए बस कुर्सीकोई इस जुगाड़ में,हो मनोकामना पूर्ति। कोई लगा जुगाड़ में,एक … Read more

तुम्हारे ही बल सुरक्षित वतन

संजीव एस. आहिरेनाशिक (महाराष्ट्र)********************************************* शूरवीर भारतीय सेना (विजय दिवस विशेष)… हे! माँ भारती के सपूतों तुम्हें शत-शत नमन है,केवल तुम्हारे ही बल पर सुरक्षित मादरे वतन है। जब-जब भी दुश्मनों ने अपनी लालची नजरें उठाई,तब-तब तुमने धूल चटाकर उन्हें नानी याद दिलाईपाक की नापाक हरकतों ने जब-जब गर्दन उठाई,अपनी जान पर खेलकर तुमने स्वयं की … Read more

सीखा नहीं है डरना

सरोजिनी चौधरीजबलपुर (मध्यप्रदेश)********************************** शूरवीर भारतीय सेना (विजय दिवस विशेष)… दिखा हौसला अपना उस दिनसेना ने बतलाया था,सीखा नहीं है डरना हमनेउनको यह समझाया था। दुश्मन उछल रहे थे मद सेउनको याद दिलाया था,आसमान से ऊँची ताक़तरखते हैं धमकाया था। ध्वज तिरंग हाथों में लेकरसेना में डर फैलाया था,कर पक्का संकल्प उन्होंनेलहू का क़र्ज़ चुकाया था। … Read more

भारत के वीर जवान

कुमारी ऋतंभरामुजफ्फरपुर (बिहार)************************************************ शूरवीर भारतीय सेना (विजय दिवस विशेष)… सीखना है तो हिंदुस्तान से सीखो,वीर बहादुर जवानों से सीखोभारत का बच्चा-बच्चा,हिंदुस्तान हमारा सबसे प्यारा गीत है गाता। सीखो यहाँ के फूलों से,जो सूरज के उठते हीबोले मुझे बिछाना हमारे,देश के वीरों की पथ की राहों में। शौर्य और पराक्रम की बेला में,देश के लिए दिए … Read more

‘विजय दिवस’ अभिमान

सीमा जैन ‘निसर्ग’खड़गपुर (प.बंगाल)********************************* शूरवीर भारतीय सेना (विजय दिवस विशेष)… सदा रहा था, सदा रहेगा,सिर से पाँव तलक रहेगादेश पर मर-मिटती सेना पर,भारत को बड़ा गर्व रहेगा। ‘विजय दिवस’ अभिमान हमारा,जिसने देश का भाल संवारादुश्मनों को धूल चटवाकर,सबको सुरक्षित दिया किनारा। ख़ाक में जिसने पाक मिलाया,बांग्लादेश का उदय कराया।तिरानवे हजार शत्रु को जबरन,आत्मसमर्पण की राह … Read more

नमन है देश के वीरों का

पद्मा अग्रवालबैंगलोर (कर्नाटक)************************************ शूरवीर भारतीय सेना (विजय दिवस विशेष)…. जब सुनती हूँ १९७१ के वीरों की गाथागर्व से सीना चौड़ा हो जाता है,मैं भी इस वीर भूमि में रहती हूँयह सोच कर गर्वित हो उठती हूँ। जब भी पढ़ती-सुनती हूँवीरों की कुर्बानियाँ,दिल में हूक-सी उठती हैआँखों से अश्रु झर-झर बह उठते हैं। उजड़ गए वीर … Read more

दिया सुलभ शिक्षा ज्ञान

आचार्य संजय सिंह ‘चन्दन’धनबाद (झारखंड )****************************************************** ‘महामना’ मदन मोहन मालवीय जन्मदिन (२५ दिसम्बर) विशेष…. ‘महामना’ थे महात्मा, व्यक्तित्व बड़े महान,देश-समाज ने उपाधि कर दी उन्हें प्रदानगरीब, दलित, पिछड़ों को दिया उन्होंने सम्मान,मध्यम वर्ग गरीब को दिया सुलभ शिक्षा का ज्ञान। समाज सेवा, समर्पण, नेतृत्व से पाया काँग्रेस में भी मान,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चार दफा … Read more

अंतर्मन के दीप जलाओ

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* अंतर्मन के दीप जलाओ, छिपा जहाँ प्रभु-धाम,आत्मा सो परमात्मा है, तज दो सब अभिमान। कण-कण में वह विराजे, धड़कन उसकी श्वांस।मौन प्रार्थना बन जाती, जब मन हो निष्प्रपंच विलास। अंतर के शिवलिंग में बसकर, करता तुमसे बात,सुनना तो तुम सीखो, उसमें है सौगात। आत्मा की ज्योति उजाले, अज्ञान के … Read more

बना रही पहचान ‘गाँव की बेटियाँ’

कुमारी ऋतंभरामुजफ्फरपुर (बिहार)************************************************ अपनी अलग पहचान बना रही है गाँव की बेटियाँ,विषैली हवाओं से अनजान गाँव की बेटियाँहर कदम फूंक-फूंक कर रखती है गाँव की बेटियाँ। बना रही है अलग पहचान गाँव की बेटियाँ,खुद पर है विश्वास माँ-बाप का है स्वाभिमानओढ़नी और घुंघरू से हो रही है आजाद गाँव की बेटियाँ। भोली-भाली दुनिया से अनजान … Read more

ये प्यारा मौसम

ममता साहूकांकेर (छत्तीसगढ़)************************************* दिसम्बर का महीना आया,संग में देखो क्या-क्या लाया। कांप रहे सब सर्दी में,लिपटे हैं ऊनी वर्दी में। ठंड का बढ़ गया कहर,चल रही है शीतलहर। स्वेटर, टोपी, मोजे, मफलर,बन गए हैं हमसफर। चलने लगी जब पुरवाई,निकाले सबने कम्बल-रजाई। दुबक गए सब बिस्तर पर,देर से सूरज पड़े दिखाई। कभी छाए घना कोहरा,कभी ओस … Read more