सजी हुई शुभ रात

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* जगमग जीवन ज्योति (दीपावली विशेष)… आई शुभ दीपावली, सजी हुई शुभ रात।आपस में सब करने लगे त्योहारों की बात॥ द्वार पर घर आँगने में, सज रही है अल्पना,भू पर निर्मित हो रही, एक सुंदर कल्पना।श्रृद्धा से हम कर रहे हैं, तेरा पूजन मात,आई शुभ दीपावली, सजी हुई शुभ रात…॥ पाँच … Read more

दीप अभिवंदना

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* जगमग जीवन ज्योति (दीपावली विशेष)… लघु दीपक है दिव्य आज तो, उससे अब तम हारा है।जगमग जीवन ज्योति सुहाती, अभिवंदित उजियारा है॥ माटी की नन्हीं काया ने, गीत सुपावन गाया है।उसका लड़ना तूफानों से, सबके मन को भाया है॥कुम्हारों के कुशल सृजन पर, आज जगत सब वारा है,जगमग जीवन ज्योति सुहाती, … Read more

दीप जलाओ

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* मन में तुम यदि दीप जलाओ, तो मिट जाये उलझन।व्यथा, वेदनाएँ सब मृत हों, भरे हर्ष से जीवन॥ दीप दिखाता मानवता-पथ, रीति-नीति सिखलाता।साँच-झूठ में भेद बताता, जीवन-सुमन खिलाता।।अंतर्मन जो दीप जलाते, उनका महके आँगन,व्यथा, वेदनाएँ सब मृत हों, भरे हर्ष से जीवन…॥ दीपक की तो महिमा न्यारी, चमत्कार करता है।पोषित होता … Read more

शिव महात्म

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासीसहारनपुर (उप्र)************************************************* अग्र-भाग रसना का जपता जिनके दो अक्षर शिव नाम।धन्य जन्म कृतकृत्य हुए वे पहुंचे अविनाशी शिव-धाम॥ बिल्व-पत्र संग थोड़े जल से प्रसन्न होते करुणेश्वर,सबके हितकारी सबका कल्याण करें जपते श्री राम।अग्र-भाग रसना का…॥ ज्योति-स्वरूप अजन्मे शिव हैं कार्य और कारण से परे,व्यवधानों से शून्य निरंजन, निर्विकार शिव हैं निष्काम।अग्र-भाग … Read more

शिव-शंभू मेरे भोलेनाथ जी

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासीसहारनपुर (उप्र)************************************************* शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी।अब जीवन आपके साथ जी॥ भटकूं भव के घोर तिमिर में,दे दो अपना हाथ जी।आप हो सारे जगत के स्वामी,मेरे भी हो नाथ जी॥शिव-शंभू मेरे भोले नाथ जी… जतन करे न जो भव-मुक्ति,आपके होते अनाथ जी।महिमा सुन-गा कभी न थाकूं,नाम लिखूं शिव माथ जी॥शिव-शंभू मेरे … Read more

कुसुमित कलियाँ मुस्काई

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* चौपाई आधारित…. कुसुमित कलियाँ है मुस्काई।घटा अनोखी घिरकर आई॥ नदियों की बहती है धारा।तृप्त हुआ है यह जग सारा॥पायल की छम-छम सी बूँदें।भीगी गौरी आँखें मूँदे॥कोयल गान सुनाती आई।कुसुमित कलियाँ है मुस्काई॥ बैरी बदरा जमकर बरसे।पिया मिलन को नैना तरसे॥वर्षा की यह ऋत मन भाये।पँछी कलरव करते आये॥शीतल मंद चले … Read more

मन के ‘मैं’ को मारो

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* रावण बैठा है घर-घर में,अपने अंदर राम सॅंवारो।दोष नहीं देखें पर जन में,अपने मन के ‘मैं’ को मारो॥ हर बार जलाते पुतले को,रावण कभी नहीं है मरता।घर-घर में है कथा राम की,अट्टहास दसकंधर करता॥बीत चुके हैं वर्ष सहस्रों,अब तो राघव मन में धारो।दोष नहीं देखें पर जन में,अपने मन के ‘मैं’ … Read more

म्हारो जनम सुधारो जी

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासीसहारनपुर (उप्र)************************************************* प्रभु जी म्हारो जनम सुधारो जी।जनम-जनम की मुझ पापिन को,स्वामी अब तो तारो जी॥ बुद्धि से बस तुम्हें विचारूं,मुख-जिव्हा से तुम्हें उचारूं।स्वामी‌ कुछ तो विचारो जी,प्रभु जी म्हारो जनम…॥ भक्ति ना जानूं भाव ना जानूं,भटके मन तो इसे खोटा मानूं।स्वामी अब तो उबारो जी,प्रभु जी म्हारो जनम…॥ भक्ति राम-सी, … Read more

आ जाओ मैया

विजयलक्ष्मी विभा इलाहाबाद(उत्तरप्रदेश)************************************ आदि शक्ति माँ दुर्गा (नवरात्रि विशेष)… छोड़ो अब फूलों की शैय्या।धरा के बीच आ जाओ मैया॥ तेरी इस दुनिया की बिगड़ी है हालत,राज करें दुष्ट सहें भक्तजन जलालत।खेल करवाये है रुपैया,धरा के बीच आ जाओ मैया…॥ देखो तो आकर गरीबों की बस्ती,है ज़िंदगी इनकी माटी से सस्ती।कोई न पीर सुनवैया,धरा के बीच आ … Read more

शिव का नाम न छोड़

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासीसहारनपुर (उप्र)************************************************* कितना बड़ा भव‌ ताप रे मनवा, शिव का नाम जपन न छोड़।उनसे ही सुधरे जनम की बिगड़ी, शिव में नित्य रमन ना छोड़॥ कर्मों का परिणाम भोग, कभी अंग कटें;कभी नेत्र नहीं।बंधन करम से मुक्त करें प्रभु, पापी शिव की लगन ना छोड़॥ कितनी देह अभी तक बदली, मौज … Read more