अहम् मन महानाश

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* अहम् ब्रह्म अनुभूति मन, महानाश आह्वान।नश्वर सुख सत्ता विभव, फँसे मूर्ख शैतान॥ अहम् वहम अभिमान में, जलता मानव लोक।पाऍं कहॅं सुख शान्ति जग, कौन हरे गम शोक॥ अहंकार पद मोह में, बुद्धि चले विपरीत।प्रेम न्याय संवेदना, क्या जाने दुर्नीत॥ अहम् भाव छल मोहवश, सत्ता नेता अन्ध।टूटी मर्यादा सभी, न्याय … Read more

हम सब सेवक आपके

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)****************************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… साँसों की ये तार अब, कर दी तेरे नाम।हे शिव तुझको है नमः, मिले मुक्ति का धाम॥ मिले मुक्ति का धाम प्रभु, हे भोले सरकार।भटक रहे सब लोग हैं, नमन करो स्वीकार॥ नमन करो स्वीकार अब, करते सभी पुकार।पीर हरो प्रभु दीनता, हैं बेबस लाचार॥ हैं बेबस … Read more

बालक सिंह समान

डॉ.एन.के. सेठी ‘नवल’बांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* बालक भारत देश के, शावक सिंह समान।नचिकेता सम प्राज्ञ हैं, शूरवीर बलवान॥ होते मन के साफ ये, राग-द्वेष से दूर।मुख पर इनके तेज है, अंतर्बल भरपूर॥ बालक भरत समान हैं, इनसे भारत नाम।सिंहों से ये खेलते, करते अद्भुत काम॥ वीर प्रसूता है धरा, जन्मे बालक शूर।रहते ये आजाद हैं, मन … Read more

दिन सलोने बचपन के

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* आज बालदिवस शिशु ढाल कवच, खु़द बचपन याद दिलाता हैचाचा नेहरू है जन्मदिवस, उल्लास बाल नव छाता है। अरुणिम विकास हो बाल वतन, रविकान्त तुल्य जग भाता हैविद्वेष रहित उन्नति शिक्षण, दीन धनी बाल सम पाता है। दिल सलोने बचपन के अरुणिम, पद्मनाभ सृष्टि निर्माता हैशनि सूर्य तनय हनुमन्त … Read more

कलयुग में शिव नाम ही

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)****************************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… करें प्रार्थना आज हम, हरो दीनता आप।हे शंकर शिव शम्भु श्री, दुखिया करें विलाप॥ दुखिया करें विलाप हैं, हे शिव भोलेनाथ।करो छत्रछाया प्रभो, पकड़ो सबका हाथ॥ पकड़ो सबका हाथ प्रभु, हे भोले सरकार।जगत उदधि से कर चलो, नैया मेरी पार॥ नैया सबकी पार अब, करो शम्भु कैलाश।कलयुग … Read more

अर्पण तन-मन

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* ललिता ममता अंचला, जननी तू अवलम्ब।अर्पण तन मन नित नमन, स्वीकारो जगदम्ब॥ माँ बेटी बूआ बहन, नमन करो स्वीकार।वधू चारु सजनी प्रिये, ममता करुणाधार॥ तन मन धन अर्पण स्वयं, सन्तति पति परिवार।सीता गीता अम्बिका, राधा मीरा प्यार॥ नवकिसलय कोमल हृदय, कामधेनु उर क्षीर।ममतांचल छाया सतत, स्नेह नैन भर नीर॥ … Read more

तुम हो दीनदयाल

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)****************************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… विनय करो स्वीकार प्रभु, तुम हो दीनदयाल।महादेव शिव शम्भु श्री, शशि धारक निज भाल॥ शशि धारक निज भाल हे, पशुपति भोलेनाथ।चरण वंदना आपकी, रहियो नित मम् साथ॥ रहियो नित मम् साथ अब, हे शिव शिवा महेश।सुबह-शाम शत्-शत् नमन, दूर करो सब क्लेश॥ दूर करो सब क्लेश प्रभु, … Read more

छठ मैया की ही दया

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* पूज्य पर्व मैया छठी, पूजन बहुत महान।जग सारा वंदन करे, माता रखना आन॥ प्रकृति दिव्य तुम, मातरम्, रखती हो नित लाज।माता करतीं पूर्ण सब, हम भक्तों के काज॥ नदिया तट पर, सूर्य का, वंदन देता ताप।प्रभुता मिलती भक्त को, रहें शेष नहिं पाप॥ सूर्य-साधना तेजमय, जो देती वर्तमान।यश-वैभव परिवार को, मिलता … Read more

करो विनय स्वीकार

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)****************************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम…. करो विनय स्वीकार अब, महाकाल उज्जैन।दर्शन को व्याकुल हुआ, ये मेरे दो नैन॥ ये मेरे दो नैन अब, आज गए थक हार।कब आओगे शम्भु श्री, तुमको रहा निहार॥ तुमको रहा निहार अब, हे शिव दीनदयाल।इस जग में कोई नहीं, आकर हमें सम्हाल॥ आकर हमें सम्हाल प्रभु, हम … Read more

समृद्धि का दिवस ‘अन्नकूट’

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* अन्नकूट है कृष्ण गोवर्धन की पूजा का दिवस महान।मिलती हैं अनंत खुशियाँ और समृद्धि का वरदान॥ ग्वाल-बालों के रक्षक,गौपालक, पावन घनश्याम।इंद्र की प्रभुसत्ता को दी चुनौती, बन सुपावन धाम॥ इंद्र हो उठा अति क्रोधित बरसाई जलराशि अपार।घबराये बृजवासी, तब रक्षक बन आये कृष्ण ले प्यार॥ उंगली पर उठा लिया गोवर्धन, सब … Read more