सदा झुकाऊँ माथ

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)************************************************ श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… रामेश्वर शिव शम्भु को, भक्त भजे जो नित्य।पाते शुभ सद् गति वही, करके सुन्दर कृत्य॥ बाबा भोलेनाथ शिव, करुणा के भंडार।मेरे जीवन से सभी, काटो कष्ट हजार॥ विषधर डमरूधर तुम्हीं, मेरे भोले नाथ।हे पिनाकधारी तुझे, सदा झुकाऊँ माथ॥ नमन आपको शम्भु शिव, मिले कृपा सौगात।तन मन से … Read more

चरण शरण रखना सदा

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)************************************************ श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… भवं भवानी अम्बिके, हे भोले सरकार।करते हैं हम वंदना, करना भव से पार॥ भोले सुमिरन आपका, नित्य करूँ मैं नाथ।मिले सदा आशीष प्रभु, रहे शीश पर हाथ॥ परम पिता भोले नमन, तुझको बारम्बार।दर्शन की आशा लिए, आया हूँ शिव द्वार॥ नमन तुम्हें भोले शिवा, मातु पिता तुम … Read more

विजय-पराजय कर्म से

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* विजय पराजय कर्म से, जीवन रण आधार।सार्थ पार्थ पौरुष स्वयं, कीर्ति सुगन्धित हार॥ मति विवेक पुरुषार्थ से, विजय मिले रणधीर।निडर आत्मबल साहसी, वही भारती वीर॥ काम क्रोध मद लोभ फँस, साम दान मन भेद।निंदा नफ़रत व्यसन रत, मिले पराजय खेद॥ मुफ्त़दान प्रचलन वतन, जनता अरु सरकार।बिके वोट लालच मनुज, … Read more

सोच मनुज विस्तार

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* सही सोच नव लक्ष्य पथ, सही राह पुरुषार्थ।रहे राष्ट्र सम्मान मन, स्वाभिमान रक्षार्थ॥ नयी सोच उत्थान पथ, संकल्पित हो इष्ट।पौरुष हो तल्लीनता, समझें पूर्ण अभीष्ट॥ सच्चरित्र जीवन विनत, प्रकृति धीर गम्भीर।मति विवेक हो निमज्जित, बने सोच तस्वीर॥ संवेदन परवेदना, परमारथ हो सोच।तभी सफल हो कर्मपथ, घृणित कर्म संकोच॥ नीति … Read more

करो विश्व कल्याण

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)************************************************ श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… भटक रहे हैं लोग सब, संकट में हैं प्राण।परमेश्वर भोले नमः, करो विश्व कल्याण॥ परम् सत्य शिव सुन्दरम्, देवों के सरताज।हे परमेश्वर शंभु शिव, दया करो नटराज॥ भक्ति प्रबल मेरी रहे, मन में दृढ़ विश्वास।लेकर शिव के नाम को, चढ़ जाऊँ कैलास॥ दुखियों के दु:ख-दर्द को, करते … Read more

संविधान दर्पण वतन

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* अनुशासित जीवन मनुज, संस्कार व्यवहार।अटल धेय संकल्प श्रम, दर्पण है संसार॥ मानवीय संवेदना, नीति-प्रीति आचार।शील धीर मितभाषिता, जीवन का श्रृंगार॥ मति विवेक संयम सुपथ, साहसपूर्ण चरित्र।सहनशील समरस हृदय, रिश्ते बनें पवित्र॥ हमदर्दी परवेदना, व्यथा बोध हो चित्त।मिटे उदासी व्यथित जन, बदले जीवनवृत्त॥ मातु-पिता गुरु श्रेष्ठजन, नित सेवा हो धर्म।सौन्दर्य … Read more

हो मधुरिम जीवन

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* हो मधुरिम जीवन सुखद, सदा सत्य व्यवहार।प्रेम नीति करुणा हृदय, वसुधा ही परिवार॥ धर्म जाति भाषा पृथक्, संस्कृति विविध विचार।किन्तु एक भारत वतन, प्रेम शान्ति सुखसार॥ मन सुन्दर सुन्दर जगत, शील त्याग गुण मान।सत्प्रयास पौरुष सफल, नभ उन्मुक्त उड़ान॥ वैर घृणा मन न कभी, रहें धीर गंभीर।विघ्न जटिल संघर्ष … Read more

शिव जीवन आधार

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)************************************************ श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… महादेव श्री शम्भु शिव, है जीवन आधार।चरणों में इनके टिका, ये सारा संसार॥ अपने जो आराध्य का, करते हैं नित ध्यान।देवों के इस देव का, कैसे करूँ बखान॥ मृग छाला तन शोभते, चन्द्र विराजे भाल।गंगा जिनके शीश पर, भोले दीन दयाल॥ मेरे मन की कामना, कहता हूँ … Read more

जल से जीवन

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* जल से जीवन है जगत, जीवन है आधार।चलो बचाएँ आज मिल, कुदरत जल उपहार॥ जल जीवन का संचरण, ईश्वर का वरदान।रखें स्वच्छ निर्मल सलिल, बचे तभी जग जान॥ गिरि नद निर्झर अरु सरित, स्वच्छ रखें जलस्रोत।सिंचित धरती श्यामला, उपजाऊ बन जोत॥ प्रतिबंधित हो कर्तना, गिरि नद तरु वन पाद।रक्षण … Read more

रचो गान भारत विजय

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* करूँ आरती भारती, रचूँ काव्य जयगान।रखूँ हृदय गौरव वतन, पौरुष पथ उत्थान॥ कुछ कृतघ्न भारत मनुज, चाहत दौलत अन्ध।काट रहा ख़ुद कोख को, फैलाता दुर्गन्ध॥ कहाँ सोच अब राष्ट्र हित, कहाँ योग परमार्थ।कहाँ भान निज संस्कृति, बोध कहाँ धर्मार्थ॥ पर्वत नदियाँ वृक्ष बन, नित कर्तन आघात।कुपित प्रकृति सूरज किरण, … Read more