हर ख़्वाब अधूरा
हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’बिलासपुर (छत्तीसगढ़)********************************************* जज्बात भरा दिल है, पर एक न पूरा हो।हालात मिटा देते, हर ख़्वाब अधूरा हो। लम्हे न कभी दिखते, महसूस हुआ करते,कुछ वक्त मिटा देते, कुछ खूब हुआ करते।है वक्त की उस्तादी, इंसान जमूरा हो,हालात बिन समझे हर ख्वाब अधूरा हो।जज्बात भरा दिल है… तहरीर कठिन लगती, कोशिश न हुआ … Read more