भरोसा
डॉ.विद्यासागर कापड़ी ‘सागर’पिथौरागढ़(उत्तराखण्ड)********************************** हिला लो हाथ,पाँवों को,किनारे आ गये समझो,भरोसा हो गया निज पर,सहारे आ गये समझो।सदा मन में भरा हो जब,उछाहों का सरोवर ही-निपातों में बहारों के,नजारे आ गये समझो॥ परिचय-डॉ.विद्यासागर कापड़ी का सहित्यिक उपमान-सागर है। जन्म तारीख २४ अप्रैल १९६६ और जन्म स्थान-ग्राम सतगढ़ है। वर्तमान और स्थाई पता-जिला पिथौरागढ़ है। हिन्दी और … Read more