पर्व मनाते हैं
सरोजिनी चौधरीजबलपुर (मध्यप्रदेश)********************************** संक्रांति मनाते हैं,दिनकर-पूजा करभोग को लगाते हैं। हर प्रांत मनाते हैं,तिल, गुड़, मूँगफलीसब मिल कर खाते हैं। ये नई उमंगें हैं,आसमान भर मेंउड़ रही पतंगें हैं। ये बहुत लुभाती हैं,बड़ी और छोटीमन को सब भाती हैं। मन करता उड़ जाऊँ,संग साथ इनकेहिल-मिल कर कुछ गाऊँ॥