दो ऐसा वरदान

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)*********************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… सदा लगाऊँ ध्यान मैं, सर्वरूप भगवान।भव बंधन से मुक्ति का, दो ऐसा वरदान॥ सर्वरूप भगवान शिव, सकल सुखों की खान।मन से जो ध्याते इन्हें, बन जाते धनवान॥ बन जाते धनवान वो, जो शिव की सन्तान।धन्य उसी का भाग्य है, सदा मगन इंसान॥ सदा मगन इंसान वो, जो … Read more

सुख की हो बरसात अब

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)*********************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम…. सुख की हो बरसात अब, हे भोले शिवनाथ।करूँ वन्दना आपकी, जोड़े दोनों हाथ॥ जोड़े दोनों हाथ हम, शिव शंकर नटराज।करो दूर संकट सभी, सफल करो सब काज॥ सफल करो सब काज को, भोले दया निधान।दुनिया की विपदा सभी, दूर करो भगवान॥ दूर करो भगवान शिव, छाए कष्ट … Read more

गढ़ते शिष्य सुजान

बाबूलाल शर्मासिकंदरा(राजस्थान)****************************************** शिक्षक समाज का दर्पण… शिक्षक का आदर करो, गुरु जन पूजित मान।मात प्रथम गुरु सिद्ध है, पितु भी गुरुवर जान॥ जो हमको शिक्षित करे, शिक्षक गुरुसम मान।उनको कर सादर नमन, तज माया अभिमान॥ शिक्षा सत अभ्यास है, जीवन भर समवेत।जिनसे सीखें गुरु वही, परिजन सुजन समेत॥ गुरु ब्रह्मादि महेश से, गुरु श्री हरि … Read more

मैं हूँ शिक्षक आज का

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* गुरु गुरुता गरिमा गहन, गुणागार गुणधाम।मिटे शोक अज्ञान तम, श्रद्धा भक्ति प्रणाम॥ मैं हूँ शिक्षक आज का, नवचर्या नव ज्ञान।संवाहक नव सोच का, बाल युवा पथ यान॥ शिक्षक अध्यापक नमन, गुणातीत गुरु आप।गुरु त्रिदेव से श्रेष्ठतम, मिटे त्रिविध संताप॥ शिक्षा शिक्षक शैक्षणिक, परिवर्तित अब रूप।नवाचार अध्ययन अभी, रोजगार अनुरूप॥ … Read more

दुख की बदरी दूर हो

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)*********************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… काटो मेरा क्लेश सब, हे शिव दया निधान।शरण पड़ा हूँ आपकी, देना मुझ पर ध्यान॥ देना मुझ पर ध्यान प्रभु, जगत नियन्ता आप।करता हूँ तुझको नमन, दूर करो सन्ताप॥ दूर करो सन्ताप सब, हे शिव शंभु महान।तेरे चरणों में सभी, सुख पातें इंसान॥ सुख पाते इंसान सब, … Read more

मुझे संभालना शिवनाथ

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)*********************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… अब तो पकड़ो हाथ प्रभु, दुनिया के रखवार।साम्ब सदाशिव आपको, विनती बारम्बार॥ विनती बारम्बार है, हे भोले भगवान।शरण पड़ा हूँ आपके, हूँ बालक नादान॥ हूँ बालक नादान मैं, हे शिव दीनदयाल।आया हूँ तेरी शरण, आकर मुझे सम्हाल॥ आकर मुझे सम्हालना, साम्ब सदा शिवनाथ।मातु-पिता सब कुछ तुम्हीं, देना … Read more

आओ मेरे द्वार प्रभु

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)*********************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… खड़ा हिमालय के शिखर, जहाँ शंभु कैलाश।एक बार विनती सुनो, करो हृदय मम् वास॥ करो हृदय मम् वास शिव, शत्-शत् तुझे प्रणाम।सदा सत्य पथ पर चलें, मिलें हमें सुखधाम॥ मिलें हमें सुखधाम शिव, सुन लो विनय पुकार।कैसे अब जीवन चलें, बिन माँझी पतवार॥ बिन माँझी पतवार अब, … Read more

जलदान एवं रक्तदान

बाबूलाल शर्मासिकंदरा(राजस्थान)****************************************** नीर सभी हित चाहिए, रोगी जन हित रक्त।रक्त नीर द्वय दानहित, बनिए आप सशक्त॥ सृष्टि बचे पानी बचे, जान बचे परमार्थ।रक्त और जलदान का, समझे जन भावार्थ॥ प्यासे को पानी मिले, उत्तम जल का दान।रोगी का जीवन बचे, रक्तदान शुभ मान॥ सृष्टि प्रकृति संसार हित, सदा नीर अनिवार्य।रक्तदान परमार्थ हित, मानव हित स्वीकार्य॥ … Read more

नंद के घर आनंद भयो

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* कृष्ण पक्ष जनमाष्टमी, अष्टम हरि अवतार।नंद घर आनंद भयो, गाए सब मल्हार॥ भाद्र माह दिन अष्टमी, कृष्ण पक्ष अधिरात।बरसा बादल गहनतम, कारा कृष्ण सुजात॥ विष्णु चतुर्भुज रूप लखि, देवकी मुदित अपार।आलोकित कारा स्वत:, खुले चतुर्दिक द्वार॥ शुभ रजनी ज्ञ निशिकांत मृदुल, सोए झूले लाल।गायी यशुमति लोरियाँ,चूमी नंदज भाल॥ वन्दन … Read more

मन से करो निहार

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)*********************************************** श्री शिवाय नमस्तुभ्यम… प्रभु बसते शिवलिंग पर, मन से करो निहार।सुनकर सबकी प्रार्थना, हो जाते साकार॥ जपो निरन्तर शंभु को, महादेव त्रिपुरार।सुनते हैं बाबा सभी, देते सुख फल चार॥ शिव शंकर कैलाशपति, मैं बालक नादान।भाव भक्ति जानूँ नहीं, मिले कृपा वरदान॥ पावन श्रावण मास में, कर लो शिव की भक्ति।देते … Read more