कुल पृष्ठ दर्शन : 237

You are currently viewing गुरू महिमा

गुरू महिमा

डोमन निषाद
बेमेतरा(छत्तीसगढ़)

*********************************

सच है,
गुरु ज्ञान का दर्पण है।
सच है,
गुरु,शिष्य के लिए समर्पण है।
सच है,
गुरु मन का स्मरण है।
सच है,
गुरु प्रेम-भाव का वर्णन हैं।
सच है,
गुरु सत्य का निर्माण है।
सच है,
गुरु ही कष्ट के परिर्वतन है।
सच है,
गुरु कर्म का अर्पण है।
सच है,
गुरु शब्दों से परिपूर्ण हैं।
सच है,
गुरु ही श्रेष्ठता के दर्शन हैं॥