श्रीनाथ द्वारा(राजस्थान)।
श्रीनाथ द्वारा में हिन्दी पुरोधा राष्ट्रभाषा सेनानी साहित्यवाचस्पति श्री भगवती प्रसाद जी देवपुरा स्मृति समारोह के अवसर पर तीसरे दिन राष्ट्रीय बालसाहित्य समारोह आयोजित किया गया। इसमें साहित्यकार,शिक्षक व सम्पादक शशांक मिश्र ‘भारती’ को साहित्यमंडल परिवार श्री नाथद्वारा द्वारा श्री भगवती प्रसाद देवपुरा बालसाहित्य भूषण से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के अन्तर्गत शाल,उत्तरीय, मोतियों की माला,श्रीनाथ जी का प्रसाद, उनकी लेखनी,श्रीफल,उन्हीं की बड़ा फ्रेम उपाधि-पत्र व मेवाड़ी पगड़ी पहनाई गयी। उपाधि-पत्र संस्थाध्यक्ष नरसिंह ठाकुर व प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा द्वारा भेंट किया गया। इस सम्मान से देशभर के ५ दर्जन से अधिक बालसाहित्यकार बालसाहित्य लेखन-संवर्धन के लिए अलंकृत किए गए हैं।
ज्ञात हो कि,लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com)से जुड़े सक्रिय रचनाशिल्पी श्री मिश्र को इस सम्मान से पहले देशभर से करीब सौ सम्मान मिल चुके हैं। अनेक राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में कविता पाठ और शोध-पत्र वाचन भी किया है तो पुस्तकें भी छप चुकी हैं। एक बाल पत्रिका में विशेषांक में सम्पादन सहयोगी के रुप में कार्यरत ‘भारती’ को इस सम्मान पर प्रेरणा परिवार के विजय तन्हा, प्रतिभा अग्रवाल,डॉ. जुगल किशोर सारंगी, संजय भारद्वाज एवं विजय सिंघल आदि साहित्यकारों,शिक्षकों और समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।