कुल पृष्ठ दर्शन : 187

You are currently viewing कवि विनोद कुमार सोनगीर सम्मानित

कवि विनोद कुमार सोनगीर सम्मानित

इन्दौर (म.प्र)।

शासकीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत विनोद कुमार सोनगीर को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दैनिक विनय उजाला समाचार-पत्र द्वारा जाल सभागृह में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना, प्रधान सम्पादक श्रीमती शोभना मिश्रा,संजय गोयल,मनोज सोमानी और डॉ. वीरेंद्र मिश्रा द्वारा श्री सोनगीर को ‘नेशन बिल्डर अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि,हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com)से जुड़े रचनाशिल्पी विनोद सोनगीर सक्रियता से साहित्य और विद्यार्थी सृजन में जुटे हुए हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधान पाठक सुश्री अयोध्या शर्मा,मेघा तंवर, लक्ष्मीनारायण धारीवाल,राजेश विश्वकर्मा और अमरीश शर्मा ने भी आपको बधाई दी है।