सिवान(बिहार)l
सिवान जिले के चैनपुर गाँव निवासी रूपेश कुमार को राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान(हरियाणा)द्वारा निस्वार्थ साहित्य सेवा के लिए भारत से ५ साहित्यकारों में शामिल करते हुए भारत भारती
सम्मान से नवाजा गया हैl आपने बताया कि,विश्व जनचेतना ट्रस्ट(उत्तरप्रदेश) द्वारा हिंदी दिवस
पर हिंदी गौरव सम्मान
से भी सम्मानित किया गया हैl ज्ञात हो कि श्री कुमार यहाँ लोकप्रिय मंच हिन्दीभाषा डॉट कॉम(www.hindibhashaa.com) से लंबे समय से जुड़कर सक्रिय हैंl