कुल पृष्ठ दर्शन : 344

You are currently viewing विश्व हिंदी दिवस’ पर ‘हिंदी का वैश्विक परिदृश्य’ पर संगोष्ठी

विश्व हिंदी दिवस’ पर ‘हिंदी का वैश्विक परिदृश्य’ पर संगोष्ठी

कनाडा।

केन्द्रीय हिंदी संस्थान और विश्व हिंदी सचिवालय के तत्वावधान में वैश्विक हिंदी परिवार की ओर से ‘विश्व हिंदी दिवस’ के अवसर पर रविवार १० जनवरी को शाम ५.३० बजे (भारतीय समय) विशेष वेब संगोष्ठी आयोजित है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री और शिक्षामंत्री के संदेशों की प्रस्तुति होगी।
इसकी अध्यक्षता पद्मश्री तोमिओ मिजोकामी (जापान) करेंगे,जबकि मुख्य अतिथि रोजर गोपाल (भारत में त्रिनिदाद-टोबेगो के उच्चायुक्त),विशिष्ट अतिथि नीलेश रोनील कुमार( भारत में फिजी के प्रभारी उच्चायुक्त)रहेंगे। अनिल जोशी(उपाध्यक्ष, केन्द्रीय हिंदी संस्थान)के सान्निध्य में आयोजित इस परिचर्चा का विषय ‘हिंदी का वैश्विक परिदृश्य’ है। वक्ता प्रो. मार्को जोली,(इटली),ल्युदमीला खोख्लावा(रूस),प्रो.उल्फत मुसीबोवा (उज्बेकिस्तान),अतिला कोतलावल(श्रीलंका)हैं। विषय प्रवर्तन डॉ. हाइंस वरनर वेसलर(स्वीडन) करेंगे। इस संगोष्ठी में कड़ी(http://us02web.
zoom.us/j/84717602469?pwd=cm5vVWVycjJNSXpHZnVNR05vbUkrUT09)
से जुड़ा जा सकता है।

Leave a Reply