एहसास

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* हर पल करीब होने का एहसास, कानों में गूंजती तुम्हारी आवाज़।दृष्टि जाकर रूक जाती मुख्य द्वार, दिल पे दस्तक देती आहट बार-बार॥ परिचय–उत्तराखण्ड के जिले ऊधम सिंह नगर में डॉ. पूनम अरोरा स्थाई रुप से बसी हुई हैं। इनका जन्म २२ अगस्त १९६७ को रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) में हुआ है। शिक्षा- … Read more

आसमां व संध्या का मिलन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* आसमां ने संध्या को,नज़रों में भर लियागगन से उतर देखो,माधुर्य लुटा दिया।मांग में सिंदूर भर,आगोश में भर लियासिंदूर की छटा बिखेर,हृदय में बसा लिया।सिंदूरी आँचल ओढ़ा,जोगन बना दिया॥ परिचय–उत्तराखण्ड के जिले ऊधम सिंह नगर में डॉ. पूनम अरोरा स्थाई रुप से बसी हुई हैं। इनका जन्म २२ अगस्त १९६७ को … Read more

दुनिया रब का साकार स्वप्न

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* कभी-कभी मन मेंख़्याल आता है कि,यदि ये दुनिया इकस्वप्न की भांति होती,तो कैसी होती ??फिर अगले ही पल,अपने ही ख़्याल काउत्तर ज़ेहन में आता है।ये रंग बदलते बादल,विभिन्न आकार के पर्वतगहरा असीम समन्दर,गरम ठंडी बहती हवाएँलहलहाते पेड़-पौधे,खिलखिलाते फूल-पत्ते।कलरव करते पक्षी,धीर गंभीर धरतीविचरण करते जीव-जन्तु,नदियों का प्रवाहझरनों की कल-कल।ये सब रब … Read more

रात जगती रही

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* श्वांसें लरज़ती रहीं,दिल सिसकता रहा। रात ढलती रही,दर्द पिघलता रहा। बदली हँसती रही,चाँद सिमटता रहा। चाँदनी साक्षी रही,आसमां ख़ामोश रहा। दामिनी चमकती रही,बादल गरजता रहा। रात जगती रही,अंधेरा गहराता रहा। घटाएं छायीं रहीं,तूफ़ान शांत हो गया॥ परिचय–उत्तराखण्ड के जिले ऊधम सिंह नगर में डॉ. पूनम अरोरा स्थाई रुप से बसी … Read more

सम्बन्ध अस्तित्व का अनस्तित्व से

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* अल्हड़ता थी उन्मुक्तता थी,भोलापन और स्वच्छन्दता थीमन था!! अतल गहराईयां नहीं,बचपन था गम्भीरता नहींछोटे-छोटे से ख्वाब थेखेल और खिलौनों के।बचपन बीता,वक्त बदला-प्रारम्भ हुआ जन्म इच्छा का,आँखों में उतरा इक सुन्दर-सा ख्वाबउसे पाने को हुआ मन बेकरार,तस्वीर स्पष्ट नहीं थी-थी शून्यता और आकारहीनता।इच्छाओं से जन्मा बीज-बीज से अंकुर,मन ने पहचान लिया … Read more

कभी सोचा न था…

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* तुम्हारी राह देखते-देखते,पथरा जाती थीं जो आँखेंउन्हीं में अश़्क भर दोगे,कभी सोचा न था…। ख़्याल भी न आया कभी,होनी है जुदाई इक दिनतुम यूँ दूरियाँ बना लोगे,कभी सोचा न था…। पहले तुम्हें पाने की खुशी,अब अजनबी होने का गमबेरूखी का ऐसा आलम,कभी सोचा न था…। चले थे जो कदम हम-साथ,दस्तक … Read more

अमृत था या राग

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* धुला आकाश,तारामण्डल से सुशोभितशरद की ठंडी रात,कभी आनन्द का झोंकाकभी प्रेम की हिलोर,कभी शांति का ठहराव।कभी चाह कभी चाव,कभी बहाव औ अनिद्रावैराग्य में बीतती रात…तभी तड़के ही,दूर से आती आवाज़।रस भरा स्वर,वैराग्य भरा रागमुग्ध-सी हुई मैं,जहाँ थी वहीं पररेत के टीले पर बैठ गई।प्राणों में रस भरता,रोम-रोम कंपातावैराग्य भरता,स्वाद भी … Read more

मिलन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* चलो आज दुनिया से बेगाने हो जाएं,इक-दूजे की बाँहों में ठिकाने हो जाएं।रूह से रूह का मिलन शिव हो जाए,श्वांसें हमारी महकते गुलाब हो जाएं॥ परिचय–उत्तराखण्ड के जिले ऊधम सिंह नगर में डॉ. पूनम अरोरा स्थाई रुप से बसी हुई हैं। इनका जन्म २२ अगस्त १९६७ को रुद्रपुर (ऊधम सिंह … Read more

रेशम-सा मन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* रेशम-सा मन,एहसासों में मगन मखमली छुअन,महकाए तन।ख़्वाबों का गगन,विचरता मन दूर तलक जाते,अभिलाषी नयन।दिवा स्वप्न,मिले न अमन आशाओं का दीपक,तुम्हें पाने की ललक।रात्रि स्वप्न,नव-जीवन सृजन लबों का कम्पन,थमे न कहीं मन।छाये मेघ,प्रेम के सघन॥ परिचय–उत्तराखण्ड के जिले ऊधम सिंह नगर में डॉ. पूनम अरोरा स्थाई रुप से बसी हुई हैं। इनका जन्म २२ अगस्त … Read more

क्षण-क्षण परिवर्तनशील जीवन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* खामोश है दिलनिःशब्द नहीं,अधूरे हैं ख्वाबरिक्त नहीं।परेशां है मस्तिष्कमसरूफ़ नहीं,जीवन में हैं इम्तिहानपरिणाम नहीं।उदास हैं भावनीरस नहीं,गहरी हैं आँखेंनम नहीं।मलूक चेहरातबस्सुम नहीं,नाराज है जिन्दगीबेवफा नहीं।बेचैन है मनसिफर नहीं,बहुत हैं सवालजवाब नहीं।ख़्वाहिशें हैं शेष,उम्र है ढली॥ परिचय–उत्तराखण्ड के जिले ऊधम सिंह नगर में डॉ. पूनम अरोरा स्थाई रुप से बसी हुई … Read more