एहसास

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* हर पल करीब होने का एहसास, कानों में गूंजती तुम्हारी आवाज़।दृष्टि जाकर रूक जाती मुख्य द्वार, दिल पे दस्तक देती आहट बार-बार॥ परिचय–उत्तराखण्ड के जिले ऊधम सिंह…

0 Comments

आसमां व संध्या का मिलन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* आसमां ने संध्या को,नज़रों में भर लियागगन से उतर देखो,माधुर्य लुटा दिया।मांग में सिंदूर भर,आगोश में भर लियासिंदूर की छटा बिखेर,हृदय में बसा लिया।सिंदूरी आँचल…

0 Comments

दुनिया रब का साकार स्वप्न

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* कभी-कभी मन मेंख़्याल आता है कि,यदि ये दुनिया इकस्वप्न की भांति होती,तो कैसी होती ??फिर अगले ही पल,अपने ही ख़्याल काउत्तर ज़ेहन में आता है।ये…

0 Comments

रात जगती रही

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* श्वांसें लरज़ती रहीं,दिल सिसकता रहा। रात ढलती रही,दर्द पिघलता रहा। बदली हँसती रही,चाँद सिमटता रहा। चाँदनी साक्षी रही,आसमां ख़ामोश रहा। दामिनी चमकती रही,बादल गरजता रहा।…

0 Comments

सम्बन्ध अस्तित्व का अनस्तित्व से

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* अल्हड़ता थी उन्मुक्तता थी,भोलापन और स्वच्छन्दता थीमन था!! अतल गहराईयां नहीं,बचपन था गम्भीरता नहींछोटे-छोटे से ख्वाब थेखेल और खिलौनों के।बचपन बीता,वक्त बदला-प्रारम्भ हुआ जन्म इच्छा…

0 Comments

कभी सोचा न था…

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* तुम्हारी राह देखते-देखते,पथरा जाती थीं जो आँखेंउन्हीं में अश़्क भर दोगे,कभी सोचा न था…। ख़्याल भी न आया कभी,होनी है जुदाई इक दिनतुम यूँ दूरियाँ…

0 Comments

अमृत था या राग

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* धुला आकाश,तारामण्डल से सुशोभितशरद की ठंडी रात,कभी आनन्द का झोंकाकभी प्रेम की हिलोर,कभी शांति का ठहराव।कभी चाह कभी चाव,कभी बहाव औ अनिद्रावैराग्य में बीतती रात…तभी…

0 Comments

मिलन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* चलो आज दुनिया से बेगाने हो जाएं,इक-दूजे की बाँहों में ठिकाने हो जाएं।रूह से रूह का मिलन शिव हो जाए,श्वांसें हमारी महकते गुलाब हो जाएं॥…

0 Comments

रेशम-सा मन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* रेशम-सा मन,एहसासों में मगन मखमली छुअन,महकाए तन।ख़्वाबों का गगन,विचरता मन दूर तलक जाते,अभिलाषी नयन।दिवा स्वप्न,मिले न अमन आशाओं का दीपक,तुम्हें पाने की ललक।रात्रि स्वप्न,नव-जीवन सृजन लबों का कम्पन,थमे न…

0 Comments

क्षण-क्षण परिवर्तनशील जीवन

डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* खामोश है दिलनिःशब्द नहीं,अधूरे हैं ख्वाबरिक्त नहीं।परेशां है मस्तिष्कमसरूफ़ नहीं,जीवन में हैं इम्तिहानपरिणाम नहीं।उदास हैं भावनीरस नहीं,गहरी हैं आँखेंनम नहीं।मलूक चेहरातबस्सुम नहीं,नाराज है जिन्दगीबेवफा नहीं।बेचैन…

0 Comments