अजब इश्क
डॉ.पूजा हेमकुमार अलापुरिया ‘हेमाक्ष’मुंबई(महाराष्ट्र) ********************************************************* इश्क न हमने और न तुमने ही फरमाया,इश्क की रवायतों और कवायतों का इल्मन हमें है और न तुम्हें है,दीदारे इश्क का नूर होता होगा क्या ?अहसास न हमें है और न तुम्हें है,चिलमन से सलामें मोहब्बत बयां करतीझुकी पलकों में,हमारा शर्माना और तरन्नुम-ए-चाशनी मेंतुम्हारा घुल जानाlइस हकीकत से रहनुमा,हम … Read more
 
					