एक छोटी-सी तृष्णा

डॉ.किशोर जॉन इंदौर(मध्यप्रदेश) ************************************************************** एक छोटी-सी सुबह कुछ गुलाबी,कुछ नमकीन-सी, एक छोटी-सी शाम केसरिया-सा रंग लिए, एक छोटी-सी मुस्कान चेहरे की रंगत नुमायाँ कर देl एक छोटी-सी अभिलाषा आत्मा को तृप्त करने की, एक छोटा-सा कदम सही दिशा की ओर, एक छोटी-सी चाहत इश्क़ से इश्क़ करने कीl एक छोटी-सी उम्मीद ख़ुद को साबित करने … Read more

कर दे सब बुराईयों का अंत

डॉ.किशोर जॉन इंदौर(मध्यप्रदेश) ************************************************************** अधर्म पर धर्म की जीत या पुण्य की पाप पर, बुराई पर अच्छाई की या असत्य पर सत्य की, पूज्यनीय है कर्म राम क़े पूज्यनीय है धर्मl विडम्बना मेरे अस्तित्व की समझ है मेरे चित की, है ये मान्यताओं का आधार आज राम है मंदिर में, और रावण है हमारे अंदरl … Read more