वीणा

डॉ.एन.के. सेठी बांदीकुई (राजस्थान) ************************************************************************* हे ज्ञानदायिनी सरस्वती, बुद्धि हमको दीजिए। वीणापाणि वागीश्वरी माँ, कृपा हम पर कीजिए॥ हम बुरा ना सोंचें किसी का, निर्मल चित्त कीजिए। हंसवाहिनी ब्रह्मचारिणी, दुर्बुद्धि हर लीजिए॥ वीणा की झंकार सुना माँ, वाणी में स्वर भर दो। सुवासिनी सुभद्रा भवानी, निर्मल मति कर दो॥ अहंकार का नाश करो माँ, विनम्रता … Read more

माँ

डॉ.एन.के. सेठी बांदीकुई (राजस्थान) ************************************************************************* है माँ की शक्ति अपार माँ है सृष्टि का आधार, माँ के जैसा कोई नहीं माँ का मान कीजिये। माँ ईश्वर का रूप है माँ देवी का स्वरूप है, माँ की ममता है न्यारी माँ को प्यार कीजियेll बच्चे की प्रथम गुरु दुनिया माँ से ही शुरू, माँ प्रेम व … Read more

एक स्नेह का दीप जलाएं

डॉ.एन.के. सेठी बांदीकुई (राजस्थान) ************************************************************************* जगमग हो जाए हर कोना, हरेक चीज लगे अब सोना हर दु:ख का हो जाए शमन, भर जाए खुशियों से दामन अंधियारा जग से मिट जाए। एक स्नेह का दीप जलाएं॥ विश्व में शांति का प्रसार हो, प्रेम और सदभाव अपार हो घर-घर दीप करे उजियारा, बढ जाए आपसी भाईचारा … Read more

संघर्ष

डॉ.एन.के. सेठी बांदीकुई (राजस्थान) ************************************************************************* ये जीवन एक संघर्ष है, इससे हार नहीं मानो। कदम-कदम है एक चुनौती, इससे लड़ने की ठानो॥ विघ्न और बाधाओं से जो, कभी नहीं घबराता है। जीवन की कठिन परीक्षा में, सफल वही हो पाता है॥ जब तक ये अपना जीवन है, बाधाओं का अंत नहीं। जीवन राह भरी काँटों … Read more