हम सब नमन करेंगे
डॉ.धारा बल्लभ पाण्डेय’आलोक’अल्मोड़ा(उत्तराखंड) ************************************************ भारत माता के चरणों में,हम सब नमन करेंगे।आओ मिलकर आज सभी इसका गुणगान करेंगे॥ शीश मुकुट धर वीर धरा ने,हमको आज पुकारा।हिमगिरि की चोटी से हमने,दुश्मन को ललकारा॥आओ वीर जवानों सीमा,पर तुम सीना ताने।भारत वीर-जवानों की,ताकत दुश्मन ना जाने॥ऊँचा रहे तिरंगा इसकी,जय-जयकार करेंगे।आओ मिलकर आज सभी इसका गुणगान करेंगे…॥ आतंकी घुसपैठी … Read more