वादा

पूनम दुबे सरगुजा(छत्तीसगढ़)  ****************************************************************************** तुमसे कुछ कहना है… मौसम ने बहारों से, फूलों की वादियों से चाँद ने सितारों से और, सभी ने एक-दूसरे से वादा लिया है…। सुनो मैंने भी तुमसे वादा लिया है… संग तुम्हारे चलने का साथ तुम्हारा देने का, कभी ना दिल दुखाने का चोट ना पहुंचाने का वादा लिया है…। … Read more

बादल,बरसो ना..

पूनम दुबे सरगुजा(छत्तीसगढ़)  ****************************************************************************** बरसों ना तुम ऐ बादल, ना तरसाओ भीगे तन-मन छिटकें मोती के दाने, सज जाये घर का आँगनl बरसो ना… बाट निहारे धरती प्यासी, झुलसा रही तपती गर्मी सूख रही डाली-डाली, पेड़ों पर छाई उदासीl बरसो ना… रिमझिम छाए जब घटाएं, पेड़ों पर मस्ती लहराए झूमे पत्ते-पत्ते मुस्काए, आँखें हर पल … Read more