कर दो जवानी देश के नाम…

सुनील चौरसिया ‘सावन’ काशी(उत्तरप्रदेश) ********************************************************** साँसों से लिख दो कहानी देश के नाम,कर दो कुर्बान यह जवानी देश के नाम। ऐ पाक मेघ! यूँ थम कर जरा,रिमझिम बरसो प्रेम-पानी देश के नाम। चक्र! चलो ऐसे कि फक्र हो जहाँ को,होती रहे प्रगति आसमानी देश के नाम। क्यों दबे पाँव चली जा रही हो हवा,तिरंगे पर … Read more

कुहू-कुहू बोले रे कोयलिया…

सुनील चौरसिया ‘सावन’ काशी(उत्तरप्रदेश) ********************************************************** कदम्ब की डाल पर डोलती कोयल,पीऊ-पीऊ,कुहू-कुहू बोलती कोयल। सुख-दु:ख में शुभ गीत गाने वाली,थके-मांदे लोगों को झुमाने वाली। इस डाल से उस डाल पर डोलती कोयल,पीऊ-पीऊ,कुहू-कुहू बोलती कोयल। नीरस पल में भी रस पाने वाली,ऋतुराज के संदेश को पहुंचाने वाली। रसाल फल देख चोंच खोलती कोयल,पीऊ-पीऊ,कुहू-कुहू बोलती कोयल। पतझड़ की … Read more

प्रेमाकर्षण

सुनील चौरसिया ‘सावन’ काशी(उत्तरप्रदेश) ********************************************************** यह प्रेम नहीं,आकर्षण है, तन-मन का घर्षण है… प्रेम पूजा है,जाप है आकर्षण अभिशाप है… मन से मन जब घुले-मिले तब प्रेम की कली खिले। प्रेम है जीवन-सुमन का खिलना, आकर्षण है मधुप-पुहुप का मिलना… प्रेम में श्रृंगार है, आकर्षण अंगार है… भैया! प्रेम से निखरती है जिंदगी, आकर्षण से … Read more

ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा

सुनील चौरसिया ‘सावन’ काशी(उत्तरप्रदेश) *********************************************** ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा… कुछ इस तरह से कर लो गुजारा, कि ज़िन्दगी बन जाए सितारा। मम्मी-पापा प्रेम से कहें- बिटिया है प्यारी,बेटा है प्यारा। बनो अन्धे की लाठी,बेसहारों का सहारा, भारत माँ के नयनों का बन जाओ तारा। कुछ इस तरह से कर लो गुजारा, कि ज़िन्दगी बन जाए … Read more