खुद बन अपना रखवाला

श्रीकृष्ण शुक्ल मुरादाबाद(उत्तरप्रदेश)  ***************************************************************** विश्व धरा दिवस स्पर्धा विशेष……… वृक्ष काट कर इस धरती को, तूने बंजर कर डाला। भूजल का अतिशय दोहन कर, रिक्त किया जल का प्याला॥ सूर्य ताप अब सह ना पाए, मरुथल-सी बनती जाती। पूछ रही मानव से धरती, ये तूने क्या कर डाला॥ अपने ही जीवन को तूने, कैसे संकट … Read more

`मत` डालने निश्चित जाना

श्रीकृष्ण शुक्ल मुरादाबाद(उत्तरप्रदेश)  ***************************************************************** मौसम आया फिर चुनाव का, फिर अपनी सरकार बनाना। लेकिन अवसर चूक न जाना, वोट डालने निश्चित जानाll प्रत्याशी लेकर आए हैं, लोक लुभावन ढेरों वादेl जनता भी है भोली-भाली, समझ न पाती कुटिल इरादे॥ पहले इनकी चाल परखना, तदुपरान्त अच्छे को चुननाl लेकिन आलस में मत पड़ना, वोट डालने निश्चित … Read more