Total Views :205

You are currently viewing पत्रिका ‘शब्दाहुति’ का लोकार्पण २१ फरवरी को इंदौर में

पत्रिका ‘शब्दाहुति’ का लोकार्पण २१ फरवरी को इंदौर में

इंदौर (मप्र)।

दिल्ली से निकलने वाली ‘शब्दाहुति’ साहित्यिक पत्रिका का लोकार्पण इंदौर में २१ फरवरी रविवार को होने जा रहा है। इस अवसर पर
‘काव्यांजलि’ कार्यक्रम होगा,जिसमें नवीन और प्रतिष्ठित रचनाकार कविता पाठ करेंगे। मुख्य अतिथि मनीष वैद्य और विशेष अतिथि सतीश राठी रहेंगे।
पत्रिका के प्रकाशक नरेंद्र त्यागी और उप-सम्पादक अदिति सिंह भदौरिया ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि,महात्मा गाँधी प्रतिमा स्थल स्थित प्रीतमलाल दुआ सभागृह में दोपहर २ बजे से पत्रिका का अनावरण और काव्यांजलि का कार्यक्रम होगा। इसमें इंदौर के नवीन और प्रतिष्ठित रचनाकार भी कविता पाठ करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कहानीकार मनीष वैद्य और विशेष अतिथि लघुकथाकार सतीश राठी,वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा,अमरजीत चड्डा और नरेंद्र मांडलिक हैं।
कार्यक्रम संयोजक सुषमा दुबे,संध्या राय चौधरी, अभिभाषक विजयसिंह चौहान और मुकेश तिवारी के अनुसार पत्रिका का मुख्य उद्देश्य नवीन रचनाकारों की प्रतिभा को अवसर देना है।

Leave a Reply