कुल पृष्ठ दर्शन : 236

लेखक दिलीप केसानी होंगे ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड-२०२० से सम्मानित

जोधपुर(राजस्थान) |

आगामी १५ मार्च को जयपुर में लेखक दिलीप केसानी को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड-२०२० से सम्मानित किया जाएगा। आई केन फ़ाउन्डेशन(जयपुर)द्वारा भारत के अलग- अलग क्षेत्रों में दिए जाने वाले सम्मान ‘आईसीएफ ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड -२०२०’ में लेखन कार्य की वजह से दिलीप केसानी को यह सम्मान दिया जाएगा। जोधपुर निवासी कवि श्री केसानी की ‘दस्तक’ सहित ‘खिड़कियाँ’ और ‘एक आतंकवादी’ आदि पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

Comments are closed.