कुल पृष्ठ दर्शन : 186

You are currently viewing गम छँट जाएँगे

गम छँट जाएँगे

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
************************************

सुनों साथियों रखो हौंसला,
बादल गम छँट जाएँगे।
इक दिन तेरे ही आँगन में,
सुख सूरज चमकाएँगे॥

धीरज मन में धारण करके,
कार्य हमें सब करना है।
मौत कभी क्या कर पायेगी,
हमें नहीं अब डरना है॥
संकट कुछ दिन के साथी हैं,
आये हैं वे जाएँगे।
सुनों साथियों रखो हौंसला…

विकट समस्या आन पड़ी है,
सबको इसको सहना है।
चिंताओं को छोड़ किनारे,
हरदम हँसते रहना है॥
ध्यान करो उस परमेश्वर का,
सबको वही उबारेंगे॥

घबराने की बात नहीं है,
हिम्मत अब दिखलाना है।
जीवन है अनमोल खजाना,
औरों को समझाना है॥
आज नहीं तो कल जीतेंगे,
ये कोरोना हारेंगे।
सुनों साथियों रखो हौंसला…

Leave a Reply