कुल पृष्ठ दर्शन :

अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच का राष्ट्रीय सम्मेलन ३१ को

भोपाल (मप्र)।

साहित्यिक संस्था अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच एवं हेमंत फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन एवं हेमंत स्मृति सम्मान समारोह ३१ जनवरी को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से आए कवि-शायर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम ३ सत्रों में होगा- अलंकरण सत्र, काव्य सत्र एवं लघुकथा सत्र। अलंकरण सत्र में चयनित लेखक रूबी मोहंती, डॉ. अलका अग्रवाल सिगतिया, शकुंतला मित्तल, डॉ. विद्या सिंह व डॉ. रानी श्रीवास्तव आदि को विभिन्न विधाओं में अतिथि गिरीश पंकज, प्रेम जनमेजय, ऋषि कुमार शर्मा, रामस्वरूप दीक्षित और प्रो. राजेश श्रीवास्तव द्वारा श्रीफल एवं पुरस्कार आदि से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भोपाल में सुबह साढ़े १० से संध्या ५ बजे तक होटल ला पर्ल (बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के सामने) में इस कार्यक्रम के अन्य सत्रों में डॉ. नुसरत मेंहदी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. संजय सक्सेना, कर्नल डॉ. गिरिजेश सक्सेना, डॉ. शरद सिंह, वन्या जोशी (फिल्म अभिनेत्री), हरि भटनागर, क्षमा पांडेय, कांता रॉय और इकबाल मसूद मंच की शोभा बढ़ाएंगे।