पटना (बिहार)।
युवा लेखिका रजनी श्रीवास्तव ‘अनंता’ की नवीन पुस्तक ‘उजाला हो गया’ का विमोचन आमजन के बीच हुआ। समारोह में सामान्य पाठकों और साहित्य प्रेमी नागरिकों की उपस्थिति अधिक रही। वरिष्ठ कवि सिद्धेश्वर ने यह किया और कहा कि ‘अनंता’ की कविताएँ, लघुकथाएँ और कहानियाँ
सामाजिक चेतना और वैचारिक हस्तक्षेप का सशक्त माध्यम बनती हैं। नारायणी शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में हुए इस समारोह में कवि अंकेश कुमार, फाउंडेशन की अध्यक्ष सरिता राज, महापौर सीता साहू एवं पार्षद आशीष चंद्र यादव ने विमोचन किया।