कुल पृष्ठ दर्शन : 16

आशुतोष राणा के दमदार अभिनय से बढ़ा महानाट्य का समग्र प्रभाव

इंदौर (मप्र)।

विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा शनिवार शाम को लता मंगेशकर सभागार में आयोजित भव्य हिंदी महानाट्य ‘हमारे राम’ का मंचन ऐतिहासिक सफलता के प्रतिमान रच गया। अन्य शहरों से पधारे सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों एवं संस्कृति प्रेमियों की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा समेत कलाकारों का सशक्त अभिनय और आधुनिक तकनीक नाटक देखने वालों को भाव-विभोर कर गई।
आशुतोष राणा एवं राम की भूमिका निभा रहे नाटक के निर्माता राहुल भुचर ने ललित अग्रवाल द्वारा विट्ठल भाई पटेल की स्मृतियों को जीवित रखने के प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुए ख़ूब प्रशंसा की।

मध्यप्रदेश के रहवासी श्री पटेल की स्मृति में इस नाटक का मंचन कलाप्रेमियों के लिए अनुपम सौग़ात रही। प्रतिष्ठान के संयोजक श्री अग्रवाल एवं सह-संयोजक सुधीर मालवीया ने अतिथियों का स्वागत किया। महानाट्य ‘हमारे राम’ के १८०वें मंचन में रामायण के एक-एक प्रसंग को आधुनिक तकनीक के माध्यम से संगीत और दृश्य प्रभावों के माध्यम से इस तरह से प्रस्तुत किया गया कि दर्शक रोमांचित हो उठे। आज मोबाइल रील के युग में साढ़े ३ घंटों के बिना मध्यांतर वाले इस नाटक में दर्शक सम्मोहित से बैठे रहे। दिग्गज अभिनेता श्री राणा ने रावण की भूमिका में अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया। सुश्री हरलीन कौर ने सीता व दानिश अख़्तर ने भी हनुमान की भूमिका में दर्शकों पर छाप छोड़ी। कला प्रेमियों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों को इससे रामायण के नायकों और खलनायकों की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं, आदर्शों और संघर्षों को गहराई को समझाया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज, महामंडलेश्वर दादू महाराज सहित अन्य हस्तियों ने पूरे महानाट्य का आनंद लिया।