कुल पृष्ठ दर्शन : 9

इसलिए गोबर के गणेश

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

गोबर गाय का लाते और
बनते थे गोबर के गणेश,
कार्य सभी निर्विघ्न पूर्ण हों
कटते थे सब कठिन कलेश।

चाहे शादी-ब्याह, हो मुंडन
या हो पूजा घर-दुकान की,
सभी जगह पर पहले पूजा
करते थे गोबर गणेश की।

समय ने करवट ली है ऐसी
कठिन काम गोबर मिलना,
शहरों में अब गाय न दिखती
गोबर कहाँ मिले मेरी बहना।

पूजते गणेश को अब भी पर,
गोबर के गणेश सुखा लेते।
जब भी कोई मंगल कार्य हो,
उनको रख पूजा करते॥