कुल पृष्ठ दर्शन : 11

‘एक दोपहर गीत-ग़ज़लों के नाम’ से किया हिंदी सप्ताह का समापन

पटना (बिहार)।

श्री अरविंद महिला कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी सप्ताह का समापन ‘एक दोपहर गीत-ग़ज़लों के नाम’ कार्यक्रम से किया गया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति के गीतकार पं. बुद्धिनाथ मिश्र और चर्चित गज़लकार अनिरुद्ध सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पं. मिश्रा ने ‘होगी जय, निश्चय ही जय होगी’ गीत और अनिरुद्ध जी ने ‘आधा इधर आधा उधर, मुकम्मल ठिकाना किसी का क्या हो’ ग़ज़ल से ऐसा बेहतरीन समां बांधा कि पूरा हॉल मुग्ध हो झूम उठा।
प्रारम्भ में स्वागताध्यक्ष व प्राचार्य
प्रो. साधना ठाकुर ने बच्चों को हिंदी साहित्य के अध्ययन के अलावा कला के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी रुचि विकसित करने को प्रेरित किया। अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. शिवनारायण सिंह ने कहा, कि ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण हैं। बच्चों में साहित्य के प्रति उत्साह बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रमों की विशेष भूमिका होती है। इस मौके पर ख्यात अतिथि अविनाश बंधु, रविकिशन कुमार, संस्कृति मिश्र, अर्चना त्रिपाठी, सिद्धेश्वर जी आदि ने भी उपस्थिति से माहौल को कलामय बनाया। महाविद्यालय के शिक्षकों व विभिन्न विभागों की छात्राएं उपस्थित रहीं।
डॉ. प्रिया के. जायसवाल ने संयोजन व मंच संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन विभाग की एसोसिएट प्रो. बी. मौर्या ने किया।