पटना (बिहार)।
नाटककार व कवि-गीतकार मधुरेश नारायण के वीडियो एल्बम ‘तन्हाई’ तथा वरिष्ठ लेखक डॉ. किशोर सिन्हा की नाट्य-पुस्तक ‘रंगरूपा कोशा’ के लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक डॉ. नरेन्द्रनाथ पांडेय रहे।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी ए.एन. कॉलेज में संस्था ‘मुग्धाभि सिने प्रोडक्शन’ के तत्वावधान में हुआ। अध्यक्षता भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की। डॉ. किरण घई, शिक्षाविद अनिता राकेश, बी.के. जैन सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही। सम्मेलन में कवि-कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक कविता और ग़ज़लों का पाठ किया।
संचालन विदुषी नम्रता कुमारी ने किया। धन्यवाद वरिष्ठ रंगकर्मी नीलेश्वर मिश्र द्वारा व्यक्त किया गया।