कुल पृष्ठ दर्शन :

कहानी संग्रह ‘पुनर्मिलन’ विमोचित, शिक्षा मंत्री को भेंट

भोपाल (मप्र)।

माँ सरस्वती की आराधना के पावन पर्व वसंत पंचमी पर भोपाल स्थित कमला रेसीडेंसी में माँ सरस्वती की पूजा के दौरान साहित्यिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर म.प्र. पाठ्यचर्या समिति के स्थाई सदस्य डॉ. भागीरथ कुमरावत एवं डॉ. विनय सिंह चौहान ने लेखक डॉ. मंगलेश जायसवाल के कहानी संग्रह ‘पुनर्मिलन’ का विमोचन किया। आपने पुस्तक की प्रथम प्रति प्रदेश शासन के शालेय शिक्षा राव उदय प्रताप सिंह को भेंट की।