कुल पृष्ठ दर्शन : 12

काव्य गोष्ठी में सुनाई शानदार रचनाएँ

मुजफ्फरपुर (बिहार)।

साहित्यिक पब्लिकेशन एम.एस. केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी द्वारा हर माह २ दिवसीय काव्य गोष्ठी, जुगलबंदी, साक्षात्कार और कविता व विडियो प्रतियोगिता कराने के क्रम में जुलाई में भी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चन्द्रमोहन नीले रहे।
आयोजन में देशभर के साहित्यकार सम्मिलित हुए। सरस्वती वंदना आनन्द कुमार मित्तल ने प्रस्तुत की। आमंत्रित स्वर डॉ. शारदा प्रसाद दुबे, रमेश साहू, रियाज खान गौहर, भारत भूषण वर्मा, आस्था कुमारी, डॉ. उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’ और बलराम यादव आदि रहे। मंच संचालन मुस्कान केशरी ने किया।